राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ में शामिल हुए अखिलेश यादव, BJP पर बोला हमला
समृद्धि न्यूज। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आगरा में शुरू हो गई। प्रियंका वाड्रा गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके साथ हैं। तीनों नेताओं ने टेढ़ी बगिया स्थित डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की। राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अन्याय का माहौल है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अन्याय का माहौल है।
किसान, नौजवान, महिला सहित हर वर्ग अन्याय का शिकार हो रहा है। जब अन्याय होता है तो आक्रोश भी पनपता है। जनता का यही आक्रोश नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकेगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- “आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है। मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है…आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं…हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई NDA को हराने का काम करेगी।
अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा मोहब्बत की दुकान है. यहां से जितनी भी मोहब्बत ले जा सकते हैं ले जाइये. आने वाले वक्त में हमें संविधान को बचाने के लिए काम करना है. आने वाले समय में बीजेपी हारेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. देश का किसान दुखी है, नौजवानों के सपने तोड़े जा रहे हैं. ये पीडीए जहां-जहां आवाज उठाएगा वहां, वहां बीजेपी का सफाया होगा. मैं इस यात्रा के लिए बधाई देता हूं. ये यात्रा तभी सफल होगी जब उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होगा.
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि एक साल पहले हमने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली. यात्रा के दौरान एक शख्स मेरे पास आया और कहा, आप नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हो. देश में जो नफरत फैलाई गई है उसके खिलाफ हमें मिलकर खड़ा होना है. ये मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं. मैं आपसे पूछता हूं कि क्या नफरत को नफरत से काटा जाता है, नहीं, मोहब्बत से काटा जाता है. कुछ लोगों ने मुझे बताया कि देश में नफरत का सबसे बड़ा कारण है कि कुछ लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है.