सपा की मासिक बैठक में निगरानी समिति बनाने का लिया गया निर्णय

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से पार्टी पदाधिकारीयों के बीच चर्चा हुई। चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि चुनाव के दौरान एक निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। यह निगरानी समिति इस बात पर पूरे जनपद में निगरानी रखेगी की पार्टी का कोई भी पदाधिकारी, नेता अथवा कार्यकर्ता दूसरी पार्टी के नेताओं के बीच में बैठकर अपनी पार्टी को कमजोर ना करें। ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल पार्टी से निष्कासित किए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही इस पर चर्चा की गई की पार्टी संगठन के सभी लोग किस प्रकार से प्रत्याशी के साथ लगकर कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने व प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए एकजुट हों। इंडिया गठबंधन के तहत जितने भी दलों के जिलाध्यक्ष या संगठन जनपद में मौजूद है उन्हें जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह द्वारा आमंत्रित कर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हुआ। चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का बेस वोट गांव का किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक है। हमें अपने संगठन के माध्यम से गांव-गांव जाकर इन सभी लोगों से संवाद करना है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक प्रसारित करना है। जिससे पार्टी का वोट और मजबूती के साथ हमारे साथ खड़ा हो सके। जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने कहा की हमारे फ्रंटल संगठन पार्टी की रीड है, सभी फ्रंटल संगठनों को एक टीम बनाकर जनपद के हर विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर पहुंचने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना, सौरव कटियार, जहान सिंह लोधी, बिल्लू श्रीवास्तव, मुजिबुल हसन, बंटी यादव, नंदकिशोर दुबे, बेचेंलाल यादव, अफजाल अंसारी, विनीत परमार, विशाल यादव, अजय यादव, नीलम चौहान, रामू गुप्ता, समीर मिर्जा बेग, रवि अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *