Headlines

दीनदयाल उपाध्याय,राज्य ग्राम्य विकास संस्थान,बक्शी का तालाब में 200 बेड का बनेगा छात्रावास

अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देश पर दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के परिसर में 200 बेड (100 कमरे)के छात्रावास के निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गयी और इसके लिए प्रथम क़िस्त के रूप में चार करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है।इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रदान की गयी है।
जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,प्रखण्ड लखनऊ द्वारा प्रस्तुत आगणन 1907.55 लाख रुपए के सापेक्ष प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग,योजना भवन,लखनऊ द्वारा मूल्यांकित धनराशि 1773.46 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान संख्या-13 के लेखाशीर्षक-4059-लोक निर्माण कार्य पर पूंजीगत परिव्यय-60-अन्यभवन-051-निर्माण-03-दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ में 200 बेड के छात्रावास का निर्माण-24-वृहद निर्माण कार्य मद में प्राविधानित बजट व्यवस्था 950.00 लाख रुपए के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में धनराशि 475.00 लाख रुपए की स्वीकृति निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन की गयी है।जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि कार्यदायी संस्था द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित विशिष्टयों एवं मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य सम्पादित किया जायेगा।निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार ही हो तथा उसकी गुणवत्ता उत्कृष्ट कोटि की हो, इसकी पूर्ण जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी तथा समय-समय पर स्थलीय अनुश्रवण कर कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो,यह सुनिश्चित कराये जाने का उत्तरदायित्व महानिदेशक,दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान,बक्शी का तालाब, लखनऊ का होगा।प्रस्तावित निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के शिड्यूल रेट से कराया जायेगा और धनराशि के आहरण एवं व्यय के संबंध में मितव्ययिता संबंधी समय समय पर निर्गत शासनादेशों एवं वित्तीय नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।उप मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए इस छात्रावास का निर्माण समय से पूर्ण कराया जाय।निर्देश दिए हैं कि इस हास्टल में सभी अवस्थापना सुविधायें फर्नीचर आदि की व्यवस्था भी समय से करायी जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *