दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी ऑफिस जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. पुलिस की ओर से चारों तरफ से बैरिकेट्स लगाए गए हैं. वहीं AAP का आज बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा कर सभी रास्ते बंद किए हैं दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में गिरफ्तार किया. इसके बाद आईटीओ पर बैरिकेडिंग की गई है. शुक्रवार को कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी होनी है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने अपील की है सुरक्षा व्यवस्था खराब न करें.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की है और उन्हें कांग्रेस पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी आज अरविंद केजरीवाल या उनके परिवार से मिलने और कानूनी मदद मुहैया कराने की कोशिश करेंगे.