डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का CHC बछरावां में छापा

  • बिना किसी को बताए CHC बछरावां पहुंच गए ब्रजेश पाठक
  • DM-SP, CMO किसी को नहीं पता, सुबह-सुबह पाठक पहुंचे
  • डॉक्टरों को सामने खड़ा करके, हाजिरी ले रहे ब्रजेश पाठक
  • 11 डॉक्टर, स्टाफ गैरहाजिर मिले, पाठक ने लगाई फटकार

रायबरेली. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार सुबह-सुबह रायबरेली के बछरांवा सीएचसी पहुंच कर छापा मारा. जिसके बाद जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल कर सामने आ गई. सीएचसी पहुंचते ही डिप्टी सीएम ने खड़े होकर डॉक्टरों की हाजिरी लगवाई, जिसमें डॉक्टर समेत 11 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. इसके साथ ही सीएचसी निरीक्षण में कई जगह गंदगी का अंबार मिला. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने दवाओं और उसका स्टॉक भी चेक किया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का रायबरेली दौरा इतना गुप्त था कि जिले के डीएम, एसपी सीएमओ को उनके आने की कानो कान खबर तक न हुई. फिलहाल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे से स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत एक बार फिर खुल कर सामने आ गई. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गैर हाजिर डॉक्टरों और कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *