डीएम व एसपी ने की जन मानस से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ज्ञानवापी मामले में कोर्ट से फैसला आने के बाद मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं डीएम व एसपी भी नगर में भ्रमण कर जायजा लेते रहे।
न्यायालय द्वारा ज्ञापनवापी में स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा अर्चना की अनुमति दिये जाने के बाद मुस्लिम समाज में रोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के मौके पर नगर में स्थित मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। वहीं नवागंतुक डीएम वी.के. सिंह व एसपी विकास कुमार ने लालगेट चौराहे नगर में भ्रमण कर सभी से सौहार्द बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी उपद्रव करता मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। अराजकतत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। क्षेत्राधिकारी सिटी प्रदीप सिंह ने बताया की जुमे की नमाज को देखते हुए सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड रहा। न्यायालय के आदेश का पालन कराया जायेगा। कानून किसी को हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी। क्षेत्राधिकारी के अलावा शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी, कादरीगेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे रहे। बताते चलें कि पुलिस पीस कमेटी की बैठक लेकर पहले ही सभी को आगाह कर चुकी है।