भाजपा छल और फरेब की करती है राजनीति: लक्ष्मण यादव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज विधानसभा के क्षेत्र दलेलगंज में भी जन चौपाल कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए पे्ररित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण यादव ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में फर्क है। कहती कुछ है और करती कुछ है। इस बार आप लोग इनके छलावे में न आये और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के पक्ष में मतदान कर नवल किशोर शाक्य को जिताने का काम करें। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शेष ७ दिन बचे है, फैसला आपको लेना है कि छल कपट करने वालों के बहकावे में आयेंगे या साफ सुथरी बात करने व सच्ची समाजसेवा करने वाले को सेवा का मौका देगें। उन्होंने कहा कि डा0 नवल किशोर के पक्ष में १३ मई को अधिक से अधिक मतदान करें। आप अपने हर दुख दर्द में अपने साथ खड़ा पायेगें। वह जनता के सामने घडिय़ाली आंसू बहाकर इमोशनल ब्लेकमेल कर रहे है। इस बार आप उनके बहकावे में न आये और सपा के पक्ष में खुलकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में इन्हे पता लग गया कि वहां हार रहे है तो वहा मतदान से पहले ही सरकारी मशीनरी का भाजपा दुरुपयोग कर मतदाताओं को सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए रोकने का दबाव बनाया जा रहा है। इस अवसर पर छात्रसभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, सुरेन्द्र सिंह गौर, अनुराग यादव, भोला यादव आदि वर्तमान, पूर्व प्रधान मौजूद रहे।