फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय कृषक दल समर्थित निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी डा0 हरिनंदन यादव ने अलीगंज विधानसभा के दर्जनों गांव में जन सम्पर्क किया। निर्दलीय प्रत्याशी डा0 हरिनंदन यादव के चुनाव ने गति पकड़ ली है। जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। अलीगंज क्षेत्र के ग्राम कूल्हापुर, जैथरा, अंगरैया, बिलसड़, नगला पड़ाव आदि गांव में जन सम्पर्क कर वोट मांगे। चुनाव चिन्ह गन्ना और किसान को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों से अपार जन समर्थन मिल रहा है। अगर मैं सांसद बना तो क्षेत्र के विकास के लिए रात दिन काम करूंगा और दिल्ली पैदल जाकर शपथ लूंगा। मेरे दरवाजे जनता के लिए २४ घंटे खुले है। किसी को कोई समस्या हो तो मुझे याद करें मैं हर समय हाजिर रहूंगा। उन्होंने बिजली पीडि़त व आवारा जानवरों से पीडि़त जनता का ध्यान रखने एवं आवारा जानवरों को पकड़वाने का आश्वासन दिया। महिलाओं ने भी डा0 हरिनंदन को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अलीगंज क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।