फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक चांदपुर स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति के समक्ष जिलाध्यक्ष रामदत्त बौद्ध की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मण्डल नौशाद अली व सेक्टर प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा व नरेन्द्र जाटव ने भाग लिया। जिला प्रभारी विजय भास्कर व रामरतन गौतम, सीताराम गौतम, बृजेश फौजी, सुरजीत बाबू, देवनारायण वर्मा, उपेन्द्र वर्मा, त्रिपुरेश, राजू शंखवार, अखिलेश भास्कर, रुपलाल वर्मा, विश्राम सिंह, दौलतराम बौद्ध ने विचार रखे। नौशाद अली ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से तैयारी करें और संगठन पर बल दें। ५० प्रतिशत युवाओं को पदाधिकारी बनाये और कैडर कैम्प लगाकर तैयारी करें। विजय भास्कर ने कहा कि बूथ-बूथ जाकर हम लोगों को संगठन को मजबूत बनाना है। जिससे आगामी विधानसभा में पार्टी मजबूत होकर प्रत्याशी को जिताये।