मदरसों में छापे जा रहे जाली नोट: ओपी राजभर

उप चुनाव से न सरकार गिरने वाली और न किसी की बनने वाली है
(विनोद श्रीवास्तव)
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय समाज सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक मुस्लिम व हज विभाग के मंत्री ओपी राजभर बोले मदरसों में जाली नोट छापने का कारोबार हो रहा है। मदरसे इसलिए नहीं है कि उनमें लोगों को ठहराया जाये। यह बात उन्होंने वार्ता के दौरान कही।
एक दिवसीय दौरे पर आये उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में वार्ता के दौरान कहा कि मदरसों में जाली नोट छापने का काम हो रहा है। मदसरे इसलिए नहीं खोले गये हैं कि उनमें गलत काम करें। नेपाल बार्डर के आसपास ६ से संबंधित मदरसों में बाहर के लोगों को ठहराने की भी बात सामने आयी है। मदरसे लोगों को ठहराने के लिए नहीं है। मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि 513 मदरसों के संचालकों ने अपने शपथ पत्र दिये हैं कि कहा कि हमारे यहां बच्चे नहीं है, इसलिए मान्यता निरस्त कर दी जाये। वहीं ऐसे ७०० और मदरसे हैं उनकी भी ऐसी स्थिति है। उपचुनाव को लेकर बोले कि इस चुनाव से न तो सरकार गिरने वाली और न किसी की बनने वाली है। टिकट वितरण से हम पूर्ण रूप से संतुष्ट हंै हमारी पार्टी ने टिकट मांगा ही नहीं। पिछली सरकारों में भी दंगे हुए, अगर गिनती की जाये तो लगभग ८१५ होंगे। विपक्ष का काम आरोप लगाना है। बहराइच में घटी घटना के संदर्भ में बोले कि हमारी सरकार में पहली घटना हुई है, लेकिन बड़े ही सूझबूझ से स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया। भाजपा विधायक द्वारा भाजपाइयों पर रिपोर्ट लिखवाये जाने के मामले में बोले कि भाजपा विधायक के बेटे पर हमला हुआ था इसलिए उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *