सपा जिलाध्यक्ष भी पहुंचे पीडि़त बालिका को देखने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत एवं प्रदेश सचिव मन्दीप यादव, रामसनेही यादव मुन्ना एवं डा0 रामकृष्ण राजपूत ने पीडि़त बालिका के परिजनों से लोहिया अस्पताल जाकर मुलाकात की।
विगत दिवस कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान चार वर्षीय मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर हुए दुष्कर्म की घटना से पीडि़त बच्ची के परिजनों से डॉ0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में पहुंचकर मुलाकात की।
उर्मिला राजपूत ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है, हम सब पीडि़त परिजनों के साथ हैं। इतना समय व्यतीत होने के बाद भी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होना बेहद कष्टदायक है। घटना से परिजनों में बेहद आक्रोश है। पुलिस प्रशासन तत्काल प्रभाव से आरोपी को गिरफ्तार कर दण्डनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराये। मन्दीप यादव ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा पूरी तरह से फेल है, 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की। इस घटना ने सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावों की पोल खोल दी है। दुष्कर्मी अवतक फरार है, यह कानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। इस अवसर पर रामकृष्ण राजपूत, मुन्ना यादव, रूबी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविलास राजपूत, प्रधान जहानगंज दिनेश राजपूत, अजय यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे। वहीं सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव व जिला महासचिव इलियास मंसूरी पीडि़त बच्ची के परिजनों से डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। दिल दहला देने वाली इस घटना से लोग आहत है। ऐसे में हैवानियत करने वाले अपराधी के साथ कानून के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए सजा दी जाये। जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्ची के परिजनों का भरण-पोषण की जिम्मेदारी ले। इस मौके पर रामसनेही यादव मुन्ना, चन्द्रेश राजपूत, रामपाल सिंह यादव, आकाश यादव, जियाउल हक, विनीत परमार, समीर, जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।