दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिहा करने के लिए कोई अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया, दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने रिमांड मांगते हुए कहा कि मोबाइल फोन से डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल के बयान का विरोध किया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल रिमांड से जुड़ी कोई भी। ईडी ने कहा कि हवाला के जरिए पैसे गोवा चुनाव में दिया गया। केजरीवाल पूरी सुनवाई को कन्फ्यूज करना चाहते हैं। ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी है। केजरीवाल का कई लोगों से कांफ्रंट करवाना है। एएसजी ने कहा कि उन्होंने पासवर्ड का खुलासा नहीं किया है इसलिए हमारे पास डिजिटल डेटा तक पहुंच नहीं है। उनका कहना है कि वह अपने वकीलों से बात करेंगे और फिर तय करेंगे कि पासवर्ड दिया जाए या नहीं। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो हमें पासवर्ड तोड़ने होंगे।
दिल्ली: मुख्यमंत्री के खिलाफ इस्तीफा याचिका(अब खारिज) पर दिल्ली HC के बयान “न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं” पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, “…अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी और लूटेरे तो बन ही गए हैं लेकिन अब वे मानसिक दिवालियापन की कगार पर भी हैं… क्या वे(अरविंद केजरीवाल) न्यायाधीश को राजनीतिक कहना चाहते हैं?…”
Delhi CM Arvind Kejriwal in his statement before Rouse Avenue court said, “I was arrested, but no court has proved me guilty yet. CBI filed 31,000 pages and ED has filed 25,000 pages related to this matter. Even if you read them together, I would like to ask why have I been arrested? My name came to light only in four statements of four people.”