प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आवास लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र

केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी दी गयी जानकारी
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। खंड विकास कार्यालय में आवास लाभार्थियों को बुलाकर खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान ने आवास स्वीकृति पत्र वितरित किये।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कमालगंज खंड विकास परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पात्र आवास लाभार्थियों को बुलाया गया। जिसमें कुल १७ ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र दिए गए। कुल 120 आवास मिलने थे जिसमें से 115 आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। बताते हैं चलें ग्राम पंचायत बंथल शाहपुरए में ६ की जगह ५ मिले, नगला भीका में ५, भटपुरा में ७, नसरतपुर नौगमाए में 24 में से 23, राजपुर सरायमेंदा में 19 में से 18, पतोंजा में 9 में से ८, शेखपुर रूस्तमपुर में तीन में से २, अजीजलपुर में 9, अमानाबाद में ६, भड़ौसा में दो, गौसपुर में १, ईसापुरए में ४, जरारी में ५, जहांगीरपुर में १२, करीमगंज में १, महरुपुर रावी में ६, नगला खेम रेंगाई में १, इस प्रकार सभी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगों को लाभ मिला। खास बात यह है कि इसमें विशेष समुदाय को सबसे ज्यादा लाभ दिया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री फतेहचंद राजपूत ने लोगों को जानकारियां देते हुए बताया कि यह आवास सरकार की तरफ से एकदम नि:शुल्क है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई पैसा आपको नहीं देना है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इसमें लाभार्थी के खाते में सीधे पैसा जाता है। जिसमें प्रथम किस्त 40000 की, द्वितीय किस्त 70000 की तथा तृतीय किस्त 10000 की। उसके बाद शौचालय के लिए 12000 दिया जाता है तथा मनरेगा के अंतर्गत लाभार्थी को डेढ़ लाख रुपए का लाभ प्राप्त होता है। वहीं सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ बताते हुए सभी को बताया कि यदि किसी भी घर में लडक़ी का जन्म होता है तो एक लडक़ी होने पर उसकी प्रथम किस्त में 6000 दिए जाते हैं तथा अन्य खर्च भी पढ़ाई संबंधित सरकार की तरफ से दिया जाता है। जिस परिवार में एक या दो लड़कियां हों वह सब सरकार खर्चा वहन करती है। यही नहीं यदि किसी के जुड़वा बच्ची पैदा हो तो सरकार तीन बच्चियों का भी खर्चा वहन करती है। वहीं खंड विकास अधिकारी ने सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति को स्पष्ट किया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिलचंद्रा, खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहानस एडियो कोऑपरेटिवस वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार राठौर तथा ग्राम पंचायत के संबंधित सचिव व प्रधान लईक खान, चंदा फौजी, नूर आलम, मुजम्मिल तथा रोजगार सेवक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *