प्रभारी/कृषि मंत्री और उद्यान मंत्री ने मिल्कीपुर कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

दोनो मंत्रियों द्वारा 226 लाख के 06 सम्पर्क मार्गो का किया गया शिलान्यास,प्रमाण पत्र देकर किसानों को किया गया सम्मानित 

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के सिंधारी बाजार में जिले के प्रभारी/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)उद्यान,कृषि विपणन,कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें मण्डी परिषद कृषि उत्पादन समिति अयोध्या क्षेत्र के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग की छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया,जिसमें अयोध्या के मिल्कीपुर में 226 लाख व अम्बेडकर नगर के कटेहरी में 620 लाख की सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया। उद्यान विभाग के अन्तर्गत वृक्ष वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज,उद्यान विभाग,दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाये गये,जिसका दोनों मंत्रियों द्वारा अवलोकन किया गया। अपने सम्बोधन के दौरान प्रभारी मंत्री श्री शाही ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है,जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। कार्यक्रम स्थल पर भी सम्बंधित विभागों के स्टाल लगाये गये है जिसके माध्यम से आमजन को चलायी जा रही है योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया जा रहा है।साथ ही साथ आधार कार्ड बनाने हेतु भी स्टाल लगाया गया जिससे पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के नये नये अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है और अयोध्या जनपद में इसी माह मुख्यमंत्री द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला।पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से जनपद के किसान लाभान्वित हो रहे है।उद्यान मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया तथा आम जन से अपने खेतों में परम्परागत खेती के साथ साथ व्यवसायिक खेती जिसमें स्ट्राबेरी, विभिन्न प्रकार के फूल सहित अन्य व्यवसायिक खेती के बारे में उद्यान विभाग से जानकारी लेते हुए इसे किसानों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय में कई गुना की वृद्वि होगी।उनके द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र की छह सड़कों के शिलान्यास के सम्बंध में जानकारी दी गयी तथा स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया गया कि यदि मण्डी परिषद की अन्य कोई भी सड़क क्षतिग्रस्त है तो उसे तत्काल ठीक कराया जायेगा।उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं जिससे इसका लाभ शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को उपलब्ध हो सकें।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में अवगत कराया।इसके साथ ही साथ आये हुए अतिथियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इसके उपरांत दोनों मंत्रियों द्वारा वहां उपस्थित लोगों को पौध वितरण किया गया तथा योजनाओं से लाभान्वित किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त गोष्ठी में जनपद में संचालित औद्योगिक विकास की संचालित योजनाओं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत केला रोपण,नवीन उद्यान रोपण पपीता,ड्रैगन फ्रूट स्ट्रॉबेरी,सिंघाड़ा,मखाना,गेंदा पुष्प,संकर शाकभाजी एवं मसाला विस्तार जनपद मे प्राप्त लक्ष्यों से अवगत कराया गया। इसी क्रम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई में ड्रिप,पोर्टबल स्प्रिंकलर,रेनगन, मिनी स्प्रिंकलर,अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति औद्यानिक विकास योजना,फलपट्टी विकास योजना,राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन योजना,हर्बल गार्डेन योजना एवं पी.एम.एफ..एम.ई योजना के बारे कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी,भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य स्थानीय किसान उपस्थित रहे।

अमिताभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *