कोर कमेटी की आगामी बैठक में चयनित नामों पर होगी चर्चा प्रत्याशिता के लिए.


*सक्रिय सदस्य व बुलेटिन सदस्य होना अनिवार्य
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
नगर नकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर विचार विमर्श हुआ। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक दावेदारों के आवेदन प्राप्त होने के बाद कोर कमेटी की बैठक बुलायी गयी. जिसमें दावेदारों का सक्रियपन व सक्रियता सदस्यता रसीद, बुलेटिन सदस्यता आदि होने की बात कही गयी।
ऐसी स्थिति में जिन लोगों के पास रसीदें नहीं हैं वह चुनाव लडऩे की पात्रता में नहीं माने जायेंगे। इसी को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व ब्लाक प्रमुख आदि लोगों को बुलाया गया। जिसमें चुनाव की रणनीति तय की गयी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू, पूर्व मंत्री पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री रामसेवक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, पूर्व प्रत्याशी अमृतपुर विधानसभा डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी कायमगंज विधानसभा सर्वेश अंबेडकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमालगंज राशिद जमाल सिद्दीकी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव व पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक अजीत कठेरिया बैठक में नहीं पहुंच सके। अगली बैठक में सभी की सहमति के साथ प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। अगली बैठक में कोर कमेटी में नाम तय कर नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों की सूची तीन-तीन नामों की पैनल में बनायी जायेगी। जो राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *