लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ प्रभारी व एजेंट बनाने के निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवीन पदाधिकारी जिला कार्यकारिणी विधानसभा अध्यक्षों की बैठक सपा जिला कार्यालय आवास विकास पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष ने बैठक में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ लेवल एजेंट, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं जोनल प्रभारियों को बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए। इसी क्रम में अध्यक्ष ने अमृतपुर विधानसभा के लिए जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, कायमगंज विधानसभा से मारिया आलम, सदर विधानसभा से नागेंद्र सिंह शाक्य एवं भोजपुर विधानसभा से सौरभ कटियार को प्रभारी बनाया गया। बैठक में सभी पदाधिकारी व सदस्यों के सुझाव लिए गए। सभी ने मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया।
जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी व विधानसभा अध्यक्षों का माला पहना कर स्वागत किया। जिला महासचिव इलियास मंसूरी को कार्रवाई के बिंदुओं पर समिति बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया, पुष्पेंद्र यादव, मारिया आलम खान, जहान सिंह लोधी, सौरभ कटियार, कायमगंज विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 सीपी निर्मल, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप भोला यादव, कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता, जिला सचिव नीलम सिंह चौहान, अमीर सिंह, अकिल खान, मुजीबुल हसन, पीयूष यादव प्रधान, विजेंद्र यादव प्रधान, उदयभान पाल प्रधान, नरेश चंद्र पाल प्रधान, सभासद रफी अंसारी, ईश्वर दयाल, पंकज यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिल्लू श्रीवास्तव, सभासद गुलाम रसूल, धर्मेंद्र यादव, निर्भान सिंह राठौड़, प्रतिपाल सिंह, संजय राजपूत, जोगिंदर सिंह, शिवशंकर शर्मा, बबलू कठेरिया, सभासद विजय अनुरागी, जगदीश यादव, धर्मेंद्र यादव, साहब खान भैया आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *