केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है. पिछले तीन महीने से उनका इलाज एम्स में चल रहा था. माधवी राजे सिंधिया पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की पत्नी थीं. माधवी राजे सिंधिया की तबीयत कुछ समय पहले से ज्यादा ही खराब थी. माधवी राजे सिंधिया के लंग्स में इन्फेक्शन था. उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. गंभीर हालत में उन्हे आईसीयू में भर्ती किया गया था और उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया था. कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई थी.
70 वर्षीय माधवी राजे लंबे समय से बीमार थी। माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं। उनका परिवार वहां के राजघराने से जुड़ा रहा है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं। विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था। मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले उन्हें महारानी कहा जाता था। लेकिन, माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा। माधवी राजे के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया का 30 सितम्बर 2001 को यूपी के मैनपुरी के पास विमान हादसे में निधन हुआ था। उस समय उनकी उम्र महज 56 साल थी।