*सत्ता का हवाला देकर डिप्टी सीएम ने की वोट देने की अपील
*विशाल माला से किया गया स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐतिहासिक गुरुगांव देवी मंदिर के प्रांगण के पीछे हुई जनसभा में स्थानीय निकाय के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। अगर आप लोगों ने नगर निकाय भी जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई तो विकास की टे्न और भी तेजी से दौड़ेगी। डिप्टी सीएम ने सत्ता का हवाला देते हुए भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 2023 में होने वाला नगर पालिका का चुनाव 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव का आगाज माना जा रहा है। तो भाजपा का आगाज जोरदार होना चाहिए। वे बोले कि यदि भाजपा प्रत्याशियों को जनता ने विजयी बनाया तो यह मेरी जिम्मेदारी होगी कि विकास का जो प्रस्ताव यहां से पहुंचे, उसे स्वीकृत कराकर सारे जिले को कमल की फूल की तरह खिलाया जाये। उन्होंने कहा कि नगर पालिका सदर का चुनाव गरीब और अमीरी वाला चुनाव है। संगठन के जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता के पास सामने वाले प्रत्याशियों के दौलत के जबाव में कार्यकर्ता रुपी धन है। इसलिए हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी मां को जीत दिलाये। इसी तरीके से कायमगंज नगर पालिका के साथ ही सभी नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाये। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत वोट हमारा है, बांकी में बंटवारा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से साइकिल पंचर हुई है अब उसके टायर ट्यूब भी गायब होने चाहिए। उन्होंने कमल के निशान को विकास और सुशासन की गारंटी बताया। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री को विशाल माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया।
सभा को सम्बोधित करने वाले वक्ता फर्रुखाबाद नगर पालिका में अध्यक्ष पद का प्रत्याशी कभी न जीतने का रोना रोते रहे। सभा को विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह राठौर, सुशील शाक्य, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, स्थानीय निकाय संयोजक प्रभात अवस्थी, क्षेत्रीय पदाधिकारी डा0 भूदेव सिंह, दिनेश कटियार, कम्पिल प्रत्याशी नवनीत पाण्डेय ने सम्बोधित किया। संचालन सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने किया। अध्यक्षता जिला प्रभारी अरुण पाठक ने की। सांसद मुकेश राजपूत ने स्वागत भाषण दिया। मंच पर सदर की प्रत्याशी सुषमा गुप्ता, सुभाष गुप्ता सहित सभी नगर पंचायतों के प्रत्याशियों का अभिनन्दन डिप्टी सीएम ने किया। हालांकि छोटे प्रांगण में डिप्टी सीएम के राजनैतिक कद के अनुसार भीड़ न जुटना चर्चा का विषय बना रहा। इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता पाठक, श्वेता दुबे, प्रीती तिवारी, मदीना बेगम, रामवीर चौहान, विकास पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिवेदी, अनिल कश्यप, शिवांग रस्तोगी, फतेहचन्द्र वर्मा, संजीव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, मोहन अग्रवाल समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री ने गुरुगांव देवी मंदिर में टेंका माथा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उडऩ खटोला निर्धारित समय से मामूली बिलंब से गुरुगांव देवी मंदिर के पीछे बनाये गये हैलीपैड पर उतरा। जहां की जमीन पर उतरते ही डिप्टी सीएम ने माता गुरुगांव देवी के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की तो भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता व मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी उन्हें सर्वप्रथम मंदिर में ले गये, जहां डिप्टी सीएम ने मां की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने डिप्टी सीएम व रुपेश गुप्ता को शॉल ओड़ाकर आशीर्वाद दिया। डिप्टी सीएम ने मंदिर की देहरी पर माथा टेंक भाजपा प्रत्याशियों पर कृपा बनाये रखने की प्रार्थना मां गुरुगांव देवी से की। जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, मोहन अग्रवाल, विश्वास गुप्ता, शिवांग रस्तोगी ने भी माथा टेंका।