38 दिनों बाद डॉक्टरों के आगे झुकीं ममता बनर्जी, CP और पुलिस में बदलाव

कोलकाता पुलिस कमिश्नर और 2 हेल्थ ऑफिसर को हटाया

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने हुए जूनियर डॉक्टर के रेप-मर्डर के खिलाफ बाकी जूनियर डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. हालांकि कई बार कोशिश के बाद जब जूनियर डॉक्टर्स की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक हुई, तो वह छह घंटे तक चली.

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की है कि वह प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की पांच मांगों में से तीन – स्वास्थ्य विभाग के दो शीर्ष अधिकारियों और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने – पर सहमत हो गई हैं. इसके साथ ही, शहर के उत्तरी क्षेत्र के पुलिस प्रमुख को भी हटा दिया जाएगा, जहां आरजी कर अस्पताल स्थित है. हालांकि, आंदोलनकारी डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच गतिरोध सुलझ गया है, लेकिन मंगलवार सुबह औपचारिक आदेश आने तक पिछले 38 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के जारी रहने की उम्मीद है. डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (डॉक्टरों की) करीब ’99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं. इससे ज़्यादा मैं क्या कर सकती हूं,’

 आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने बताया कि कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा मंगलवार शाम चार बजे के बाद की जाएगी. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा, “डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी… मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. काफी संख्या में मरीज मर गए, बहुतों को इलाज नहीं मिल पा रहा है.” ममता बनर्जी ने कहा, “डॉक्टरों ने जो मांगा, उसे मैंने मान लिया है, हमने उनकी ज़्यादा ही बातें मानी हैं क्योंकि वे छोटे हैं. पुलिस कमिश्नर को बदलने का निर्णय लिया है, पुलिस कमिश्नर ने खुद मुझसे कहा है कि मैं पद से हटना चाहता हूं, मेरा भी परिवार है और उन्हें भी यह सब पसंद नहीं आ रहा है.

CP और पुलिस में बदलाव

इसके साथ ही आगे कहा कि उनकी अगली मांग थी कि CP विनीत गोयल को हटाया जाए, विनीत गोयल ने बैठक में कहा कि वह पद से हट जाएंगे. कल शाम 4 बजे के बाद विनीत नए CP को कार्यभार सौंपेंगे. कल नए CP और पुलिस में कुछ और बदलाव होंगे, जिसके बारे में मुख्य सचिव शाम 4 बजे के बाद जानकारी देंगे. हमने उनकी 4 में से 3 मांगें मान ली हैं. DC नॉर्थ को भी हटा दिया जाएगा और नए DC के बारे में कल फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा.

99 प्रतिशत मांगें मान ली

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की बात सुनी. हमने उन्हें हेल्थ विभाग और पुलिस विभाग में वो बदलाव और न्याय करने की कोशिश की, जिसकी उन्होंने मांग की थी. हमने CP को बदलने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग में उन्होंने 3 अधिकारियों को हटाने की बात की थी, जिनमें से हमने 2 अधिकारियों को हटाने की बात मान ली है. हमने उनकी 99 प्रतिशत मांगें मान ली हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *