संभल हिंसा: सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शनिवार को करेगा दाैरा

यूपी के सम्भल में अदालत के आदेश पर हुए जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इसमें 4 लोगों की मौत हुए थी. 25 लोग घायल हुए थे. हिंसा से संबंधित जानकारी लेने के लिए शनिवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सम्भल जाएगा. इसमें 15 नेता होंगे, जो कि लोगों से बात करने के बाद पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल सम्भल जाएगा. हिंसा की जानकारी लेकर रिपोर्ट सौंपेगा. सपा नेताओं के सम्भल जाने की जानकारी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स भी दी है. इसमें कहा गया है कि पार्टी प्रमुख के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को सम्भल जाएगा. सपा के प्रतिनिधि मंडल में विपक्ष के नेता मता प्रसाद पांडे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, सांसद ज़ियाउर्रहमान बारक, हरेंद्र मलिक, रुचि वीर, इक़रा हसन और नीराज मौर्य सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। सपा ने इस दौरे को पहले स्थगित कर दिया था।पार्टी के नेताओं ने प्रदेश के पुलिस प्रमुख से बात की थी और यह आश्वासन लिया था कि हिंसा की निष्पक्ष जांच की जाएगी। सपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने बिना किसी ठोस आधार के उनके पार्टी कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की। इसके बाद, डीजीपी ने पार्टी को तीन दिन बाद दौरे की अनुमति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *