शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत शमशाबाद कार्यालय पर उत्तीर्ण मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अथिति के रुप में उप जिला अधिकारी कायमगंज रहे।
नगर पंचायत शमशाबाद कार्यालय पर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारुकी ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। उप जिलाधिकारी द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेघावी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए पूछा कि भविष्य में आगे क्या करना है, वर्तमान में क्या तैयारी चल रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य को संवारने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिक्षा संबंधी ज्ञान दिया और आश्वासन दिया आपको किसी प्रकार की हमसे मदद चाहिए आप हमसे मिल सकते हैं और हमारा प्रयास रहेगा हम आपको हर समय आपकी समस्या का हल करने में खरा उतारे। एसडीम कायमगंज ने जेईई एग्जाम इंजीनियरिंग के बारे में वार्ता की। एमए फारूकी मोमोरियल इंटर कॉलेज शमशाबाद की जोया, आरा, उजेफ आलम, अल्का, ईशा, नाजरीन के अलावा चंद्रकुमारी ज्वाला शंकर रायजादा बालिका इंटर कॉलेज शमशाबाद की सानिया, अलीना, दीक्षा, शिवानी, अलका, अंशिका, सरस्वती ज्ञान मंदिर शमशाबाद के सोनू सक्सेना, शिवानी राजपूत, कुमकुम, कुश शर्मा, अनुरुद्ध, अभिषेक, हनी, प्रयांशु, बाबा राम रक्षपाल अन्नपूर्णा देवी बालिका इंटर कॉलेज शमशाबाद की अलीमा, शालिनी, संगीता, उरूज फारुख, दिशा भारद्वाज, सृष्टि भारद्वाज, एवीइंटर कॉलेज शमशाबाद के दीपक, आयुष राठौर, विकास, कृष्णा गुप्ता, सुमित, ऋषभ आदि छात्र-छात्रायें को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के गार्जियन भी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने सम्मान पाकर उप जिलाधिकारी वह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का तालियों के साथ स्वागत कर धन्यवाद दिया।