प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

उन्नाव , समृद्धि न्यूज। पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग/ जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनपद के ऐतिहासिक, धार्मिक व भौगौलिक स्थिति की जानकारी लेने के साथ- साथ जनपद की स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत सप्लाई, सड़क, जल जीवन मिशन, खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राजस्व कार्य, सुरक्षा, पशुपालन, डेयरी आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री की प्राथमिकता के विषयों बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर सुरक्षा, साफ गाँव-साफ शहर, अविरल नदियाँ- निर्मल नदियाँ आदि का जिक्र करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण इन विषयों में रुचि लेकर कार्य करें।इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही होगी।उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के दौरान समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, थानों, विकासखंडों, तहसीलों, ग्राम पंचायतों, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में साफ-सफ़ाई व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के कार्यक्रम संचालित किए जाएं।आम आदमी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाए। सभी विकासखंडों में पं० दीन दयाल उपाध्याय के नाम से पशु मेला आयोजित कराए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन में दण्ड व पुरस्कार की व्यवस्थाएं हैं। अच्छा काम करोगे तो प्रशंसा अन्यथा दण्ड की कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी खुद विद्यालयों को गोद लेकर उन्हें आदर्श बनाने का कार्य करें। अध्यापक समय से विद्यालयों में ड्यूटी करें और सभी विद्यालयों में चरित्र निर्माण का पाठ पढाया जाए।उन्होंने राजस्व कार्यों को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी से कहा कि वरासत, पैमाइश, नामांतरण, भूमि उपयोगिता, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि कार्य जनपद में समयांतर्गत पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाएं। एसपी सुरक्षा से जुड़ें मामलों पर ध्यान दें। गाँव में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। बैंकिंग सिस्टम को ठीक किया जाए ताकि रोजगारपरक योजनाओं का लाभ लेने लेने बाधा उत्पन्न न हो। मुर्गी पालन, बकरी पालन व पशुपालन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभांवित करें। महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाएं।
बैठक में सांसद डॉ० स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज, एम०एल०सी० रामचन्द्र प्रधान, विधायक सदर पंकज गुप्ता,विधायक पुरवा अनिल सिंह, विधायक मोहान बृजेश रावत, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर,विधायक बॉगरमऊ श्रीकान्त कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *