मंत्री ने शहीदों को याद कर काकोरी कांड की यादें ताजा कीं

अमृत सरोवर पर किया वृक्षारोपण, जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में शिरकत करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया तथा शहीदों को याद कर काकोरी कांड की यादें ताजा कीं। कार्यक्रम समापन पर वृक्षारोपण किया।
कमालगंज विकासखंड के ग्राम रानू खेड़ा में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शुक्रवार को सुबह पहुंचे। उनके साथ में जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित आला अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत योगेंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन के साथ की। उसके बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्क्रीन पर देखा गया। प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री योगेंद्र प्रकाश उपाध्याय वीर शहीदों को याद करते हुए 9 अगस्त को खास दिन बताया इस दिन काकोरी कांड को बताया कि आज के दिन अंग्रेजों की जड़े हमारे बीच शहीदों ने हिला दी थी। कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री ने रानूखेड़ा के अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीम, जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा, डीसी मनरेगा रंजीत कुमार, खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार, प्रधान संध्या वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि शीशराम, रोजगार सेवक सहदेव व ग्राम वासियों सहित तमाम लोग मौजूद रहे

मंत्री को काजू कतली, स्वास्थ्यकर्मियों को पानी तक नहीं हुआ नसीब

कमालगंज। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी कॉलेज के अंदर लगाई गई थी। जिसमें कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 मानसिंह वर्मा, वार्डबॉय विमल सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी थे। एक तरफ तो मंत्री व विधायक काजू कतली व विभिन्न पकवान खाते नजर आ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम पानी के लिए भी तरस रही थी। कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय कुमार ने अपने निजी रुपए खर्च करके पानी की बोतल मंगवाई। उन्होंने बताया की न ही पानी का इंतजाम है ना ही नाश्ते का। पत्रकारों के लिए बैठने तक का कोई स्थान नहीं था जिस पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ पत्रकार कार्यक्रम का बहिष्कार करके चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *