फर्रुखाबाद/अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक बैठक चारों विधानसभा व ब्लाकों में सम्पन्न हुई। कार्यकर्ताओं ने लोगों से आवाह्न किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा के पक्ष में मतदान कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें।
रविवार को सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष केके यादव ने अमृतपर विधानसभा, कायमगंज विधानसभा, सदर विधानसभा, भोजपुर विधानसभा तथा मोहम्मदाबाद ब्लाक, शमशाबाद ब्लॉक सहित कई नगरों में बैठक कर जनता जर्नादन से आवाह्न किया आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव को जीताकर उनके हाथों को मजबूत करें। वहीं अमृतपुर स्थित फौजी बिल्डिंग मटेरियल पर सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बैठक में सम्मिलित होने वाले नवागंतुकों को सपा मुखिया अखिलेश यादव की सरकार में किए गए कार्यों के बारे में बताया गया तथा साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधा। सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा सरकार में हो रही भ्रष्टाचारी के बारे में लोगों को अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक माह में उनकी यह बैठक की जाती है। उनकी बैठक का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। उनके द्वारा बैठक में मौजूद सभी लोगों से अखिलेश यादव को पुन: वापस सत्ता में लाने के लिए तथा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, यशभांस सिंह, अशोक सिंह, हरमोहन सिंह, बलवीर सिंह, बलवीर सिंह, सुनील बाल्मिक आदि लोग मौजूद रहे।