स्वास्थ्य शिविर का सांसद ने किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत मुख्य चिकित्सालय डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रांगण में सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर जन्मदिन से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्म जयंती तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिव्यांग वृद्ध पुरुष, वृद्ध महिलाएं एवं हर गरीब व्यक्ति को उसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार संकल्प बंद है। डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आयुष्मान भारत के कार्ड लाभार्थियों को वितरण किए गए और 70 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में मरीज मौजूद रहे। भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक व राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जीवन में वास्तविक रूप से पहुंचा रहे है। इस मौके पर सीएमओ अवनीन्द्र कुमार, सीएमएस अशोक कुमार प्रियदर्शी, भाजपा नेता अभिषेक बाजपेयी, अभिषेक बाथम व फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *