आलू से संबंधित उद्योग के लिए अधिक से अधिक करें निवेश: सांसद

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में अधिक से अधिक निवेश किये जाने का आवाह्न किया गया। सांसद मुकेश राजपूत, व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर सुशील शाक्य ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सीडीओ के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में बड़ी तादात में निवेशकों ने भागीदारी की।
इस मौके पर मौजूद निवेशकों को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जनपद में उद्योग की संभावनाओं से अवगत कराया गया। जिला उद्योग केंद्र की ओर से निवेश पार्टल, ओडीओपी मार्ट, सिंगल विंडो स्क्रीन, औद्योगिक बैंक के बारे में बताया। इस मौके पर अवगत कराया गया कि कुल ५६ प्रस्ताव ऑन लाइन प्राप्त हुए जो २२१४.६२ करोड़ के है। ४० प्रस्तावों का एमओयू किया जा चुका है। सांसद मुकेश राजपूत ने उपस्थित समस्त उद्योगपतियों व व्यापारियों से कहा कि अधिक से अधिक निवेश करें, ताकि जनपद का विकास हो सके। उन्होंने आलू से से संबंधित उद्योग में अधिक से अधिक निवेश करें। इस मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अशोक उपाध्याय, एडीएम सुभाष प्रजापति, औषधि निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी, रवि शंकर चौहान, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल मनोज मिश्रा, बृजकिशोर दुबे, शालू अग्रवाल, कन्हैया शुक्ला, अनिल प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, अरविन्द पाण्डेय, रोहित गोयल, अशोक कुमार उपाध्याय, भाजपा चुनाव प्रबंधन के प्रभारी मुकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आधा दर्जन निवेशकों को सम्मानित किया गया। जिनमें रोहित गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय, जतिन गुप्ता, अनुज शर्मा, मुन्नीदेवी के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *