ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में मुकेश गुप्ता ने ली आधुनिक ईवीएम मशीन की जानकारी….

स्पेशल इन्वाइटी के रुप में आमंत्रित किये गये थे भाजपा चुनाव प्रबंधन संयोजक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में स्पेशल इन्वाइटी के रुप में भाग लेने गये भाजपा चुनाव प्रबंधन के जिला संयोजक मुकेश गुप्ता ने वहां आईटीआई द्वारा निर्मित आधुनिक ईवीएम मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी की। आईटीआई अधिकारियों से बात चीत करने के बाद बताया कि आधुनिक ईवीएम मशीन से चुनावों के पारदर्शी परिणाम आयेंगे। यह मशीने किसी भी चुनाव में सरलता और सुगमता से उपयोग में लायी जा सकती है।
लखनऊ से लौटने के बाद मुकेश गुप्ता ने बताया कि देश-विदेश और प्रदेश के इन्वेस्टर्स के जो प्रस्ताव मिले उनसे लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस भारी निवेश से सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, होटल, पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और तमाम सारे क्षेत्रों में काफी मात्रा में प्रदेश भर में नए रोजगार और नौकरियों की ज्यादा संभावनाएं उत्पन्न होंगी।
उन्होंने कहा कि निवेश से उत्तर प्रदेश के चौतरफा विकास के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या भी काफी हद तक कम होगी। इस निवेशक महाकुंभ में जितनी अपेक्षा की गई थी। उससे अधिक निवेश प्रस्ताव लगातार प्राप्त हो रहे हैं। इसे इस समिट की सफलता कह सकते हैं। इस समिट की सफलता से एमएसएमई यूनिटों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी जिला संयोजक चुनाव प्रबंधन मुकेश गुप्ता विशिष्ठ अतिथि कार्ड मिलने पर लखनऊ पहुंचकर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए। मकेश गुप्ता समिट में उद्यमियों द्वारा लगाए गए कई विभिन्न स्टालों पर गए और उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित किए गए उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारियां हासिल की। इसी के दौरान मुकेश गुप्ता इंडियन टेलिफोन इंडस्ट्री द्वारा लगाए गए स्टाल पर गए। जहां पर उन्होंने आईटीआई द्वारा निर्मित मल्टी पोस्ट ईवीएम मशीन के बारे में सघन जानकारी प्राप्त की। कंपनी के अधिकारी ने अवगत कराया कि उनकी कंपनी द्वारा निर्मित 3 मॉडल ईवीएम एक नए प्रकार की वोटिंग मशीन है। जिसमें भी अन्य ईवीएम मशीनों की तरह 3 पार्ट होते हैं, लेकिन यह नवीन डिजाइंड ईवीएम काफी सुरक्षित और सही परिणाम देने वाली सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *