नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार ने वितरित किये कंबल
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। सीएचसी पर बुधवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न स्टाल लगाकर चिकित्सकों द्वारा लोगों की जांच कर दवा और परामर्श दिया गया। आयोजित शिविर में क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक लोगों का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य की जांच कराई गई। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार ने गरीबों को कंबल का वितरण किया।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार एवं जागरूकता, कुष्ठ रोग, फ्री डेंटल चेकअप, टीबी की जांच सहित अन्य बीमारियों की जांच एवं काउंसलिंग की गयी। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य की जांच और परामर्श लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवनींद्र कुमार ने बताया की मानसिक रोगियों को कम्बल व जलपान भी वितरित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुँचे चैयरमेन पति कृष्ण कुमार शंखवार ने सीएमओ से अस्पताल परिसर में बने ट्यूबबेल के पास स्नान घर बनवाने के लिए कहा। जिस पर सीएमओ ने उन्हें साफ मना करते हुए कहा की कैंपस की जगह पर कुछ भी कार्य नहीं करने दिया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 अजय यादव ने बताया कि शिविर का आयोजन साल भर पर किया जाता है। इसमें लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर दवा का वितरण किया जाता है। बाद गरीबों को नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार ने कंबल का वितरण किया गया।