केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 9 लोगों की VIP सुरक्षा से NSG कमांडो को हटाया जाएगा. केंद्र सरकार ने इसके आदेश दे दिए हैं, उनकी जगह सीआरपीएफ के जवान कमान संभालेंगे. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने एक प्रशिक्षित कर्मियों की एक नई बटालियन को मंजूरी दे दी है जिन्हें हाल ही में संसद की सुरक्षा से हटाया जाएगा. इस बटालियन को सीआरपीएफ से जोड़ने की तैयारी है. केंद्र सरकार ने आतंकवाद विरोधी कमांडो बल एनएसजी को वीआईपी सुरक्षा से पूरी तरह हटाने का निर्णय ले लिया है, अब तक जिन नौ वीआईपी के सुरक्षा में ये कमांडो तैनात थे, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआरपीएफ संभालेगी. अभी तक नौ जेड प्लस श्रेणी के नेताओं की वीआईपी सुरक्षा एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो कर रहे थे. इसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता शामिल हैं.