गन्ने से लोड भारी वाहनों का आवागमन अब रात्रि 8 से सुबह 9 बजे तक होगा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर की सडक़ों से भारी वाहनों के आवागमन से लगने वाले जाम तथा दुर्घटनाओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष शमशाबाद जोया शाह फारूखी ने चीनी मिल रूपापुर के अधिकारियों को पत्र भेजकर वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। उधर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए रूपापुर चीनी मिल के अधिकारियों में कैन ऑफिसर मनोज कुमार जोशी, सहायक चीनी मिल मैनेजर कमलेश कुमार ने शमशाबाद पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष से वार्ता के जरिए समस्याओं का हल निकाला। वार्ता में कहा गया ग्रामीण क्षेत्र से किसानों का गन्ना लाकर ट्रक जो शमसाबाद बाजार की सडक़ों से होकर चीनी मिल रूपापुर जाते हैं। भारी वाहनों के प्रवेश से जहां एक ओर सडक़ों पर जाम जैसे हालात हो जाते हैं, वहीं दूसरी और दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है, क्योंकि जिस मार्ग से गन्ने से भरे ट्रैकों का आवागमन होता है उस मार्ग के आसपास आबादी क्षेत्र है। बाजार होने के नाते चहल-पहल रहती है। इसके अलावा पब्लिक स्कूल भी। है इन स्कूलों में नगरवासियों के छोटे बच्चे आवागमन करते हैं। भारी वाहनों ट्रकों आदि के प्रवेश से कोई अप्रिय दुर्घटना घट सकती है। साथ ही जाम से भी लोगों को जूझना पड़ता है। जिसका हल निकाला गया कि अब गन्ने से भरे ट्रकों का आवागमन रात्रि 8.00 बजे से सुबह 9.00 बजे तक होगा।