नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। न्यायालय के आदेश पर हुई पुर्न मतगणना में एक बार पुन: बबलू को विजयी घोषित किया गया, जबकि विपक्षी प्रमोद कुमार को हार का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 को हुई मतगणना में ग्राम प्रधान बबलू को 261 मत मिलने पर 6 वोटों से विजयी घोषित किया गया था, जबकि विपक्षी प्रमोद कुमार को 255 वोट मिले थे, जो चुनाव हार गए थे। उन्होंने मतगणना में लगे कर्मचारियों पर मतपत्रों में कटिंग कर धांधली का आरोप लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद प्रमोद कुमार ने मामले की याचिका एसडीएम सदर न्यायालय में दायर कर पुन: मतगणना की मांग की थी। सुनवाई के बाद एसडीएम न्यायालय ने पुर्न मतगणना के आदेश दिए थे। पुर्न मतगणना के एसडीएम न्यायालय के आदेश को सिविल न्यायालय में चुनौती दी गई थी। सिविल न्यायालय ने एसडीएम न्यायालय के आदेश को बहाल रखा और पुर्न मतगणना कराए जाने के आदेश दिए। न्यायालय के आदेश के क्रम में शुक्रवार को नवाबगंज ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत ज्योनी की पुर्न मतगणना एसडीम कायमगंज यदुवंश कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करायी गयी। एसडीएम ने बताया कि चुनाव परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। पुर्न मतगणना में वर्तमान प्रधान बबलू के पक्ष में 261 वोट और विपक्षी प्रमोद कुमार के पक्ष में निकले 255 वोट निकले। थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ पूरे चुनाव भर मुस्तैदी से डटे रहे।