*जब तलक जिन्दा रहेगा आशिया दे जावेगा,कत्ल होगा पेड़ तो भी लकड़ियां दे जावेगा
पांचाल पर्व काव्य समारोह संपन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वर्गीय ब्रह्मदत्त दिवेदी एवम प्रभा दिवेदी की पुण्य स्मृति में पांचाल पर्व पर काव्य समारोह नगर विधायक मेजर सुनील दत्त दिवेदी के संरक्षण,समन्वयक डा शिवओम अम्बर एवम रमेश चंद्र त्रिपाठी के संयोजन में एन ए के पी महाविधालय के सभागार में आयोजित किया गया । सबसे पहले बाराबंकी से कवि गजेंद्र प्रियांशू ने मां बागेश्वरी की वाणी वन्दना करके पांचाल काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया। प्रीति पवन तिवारी ने रचना पढ़ी,गिरते गिरते संभालने वाले,हम परिंदो को पालने वाले,तुमको मेरी उमर भी लग जाए,मेरा कांटा निकलने वाले। इटावा से आए ओज के कवि गजेंद्र चौधरी ने जागरूक रचना पढ़ी,हनुमान को ताकत उनकी याद दिलानी पड़ती है, रावड़ की लंका में घुसकर आग लगानी पड़ती है। वैभव सोमवंशी ने रचना पढ़ी, प्राप्त करना ज्ञान सतगुरु शरण में जाइए,चाहते कल्याणशतधर्मकोअपनाइए,श्रष्टि की सम्पत्ति सब पितु मातु के चरणों में है,चाहते धन यश सुभग आशीष उनसे पाइए। उत्कर्ष अघिनोत्री ने रचना पढ़ी,तेरी भाषा तेरा लहजा है मुझमें, फर्रुखाबाद में कुछ भी नहीं हूं।
आगरा से आई गीत की हस्ताक्षर रुचि चतुर्वेदी ने सीमा पर तैनात सैनिक पत्नी की जागरूकता बयान की, लाल महावर लगे मेरे इन पांव की चिन्ता मत करना,सीमा पर जागे रहना तुम इस गांव की चिन्ता मत करना, ठिठुरन हो या कड़ी धूप हो छांव की चिन्ता मत करना,लगे मुंह में चोट अगर तो घाव की चिन्ता मत करना। गोष्ठी का संचालन कर रहे समन्वयक डा शिवओम अम्बर ने रचना पढ़ी,कृष्ण के पांव में पड़े छाले, राधिका धूप में चली होगी। बाराबंकी से आए गीतकार गजेंद्र प्रियांशू ने रचना पढ़ी, दहकते धरती गगन में महकने दो प्यार मेरा, नागफनियो की गली में फूलो का व्यापार मेरा। भोपाल से आए हास्य व्यंग के टी वी कलाकार सुदीप भोला ने बुजुर्गो की विरासत पर कहा,जब तलक जिन्दा रहेगा आशिया दे जावेगा, कत्ल होगा पेड़ तो भी लकड़ियां दे जावेगा। मानस मर्मज्ञ डा रामबाबू पाठक को सारस्वत सम्मान से नगर विधायक मेजर सुनील दत्त दिवेदी ने सम्मानित किया जिसमे उन्हे अस्थि कलश,विशेष माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।सभी कवियों को भी माला पहनाकर,शाल ओढ़ाकर,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्त में विधायक मेजर सुनील दत्त दिवेदी ने सभी कवियों व श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर श्रीमती अनिता दिवेदी,रमेश चंद्र त्रिपाठी, डा हरिदत्त दिवेदी, भा ज पा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष भूदेव राजपूत,विश्वास गुप्ता, प्रियांक दिवेदी, श्रेया दिवेदी,संजय गर्ग,सुरेंद्र पाण्डे,दिलीप कश्यप, हिमांशू गुप्ता, वी के सिंह,राजीव मिश्र,अखिलेश अघिनोत्री, चित्रा अघिनोत्री,मीरा सिंह,ममता सक्सेना,बबिता पाठक, मीडिया व छायाकार सहित कई सैकड़ा श्रोता मौजूद रहे।