Headlines

भाकियू नेताओं पर दर्ज किये गये मुकदमों के विरोध में होगा बड़ा आंदोलन: प्रभाकांत मिश्रा

भाकियू नेता बोले मेरा मुकदमा लिखने में ३६ घंटे लगे, जबकि मेरे ऊपर दो घंटे में तीन मुकदमे दर्ज किये गये: अजय कटियार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन के मण्डलीय नेता प्रभाकांत मिश्रा ने जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के साथ नवनियुक्त प्रवक्ता अजय कटियार के नेकपुर स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में अमृतपुर सीओ व थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला। बीते दो दिन पूर्व राजेपुर क्षेत्र कमालुददीनपुर निवासी रामनारायण पाण्डेय ने अपनी जमीन पर निर्माण करने का विरोध किया तो ग्राम प्रधान व उनके पति ने उन्हें अपमानित किया। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने कीटनाशक पी लिया। हालत बिगडऩे पर उन्हे राजेपुर सीएचसी ले जाया गया। हालत बिगडऩे पर लोहिया रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया। हालत सुधरने के बाद उनकी पत्नी ने किसान यूनियन के साथ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे। जहां मुकदमा न लिखने पर उन्हें धरना देना पड़ा। बाद में मुकदमा लिखा गया, तभी दूसरे किसान यूनियन भानू गुट ने प्रधान के समर्थन में आ गये और भाकियू नेताओं का विरोध किया। भानू गुट के साथ प्रधान भी बड़ी संख्या में पहुंचे और दबाव बनाते हुए अपनी बात रखी। ग्राम प्रधान पति की तहरीर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट पर दर्ज किया गया। साथ ही दूसरा मुकदमा लेखपाल द्वारा दर्ज कराया गया। तीसरा मुकदमा आचार संहिता उल्लंघन सहित कई धाराओं में भाकियू नेताओं पर दर्ज किया गया। जिसके विरोध में पत्रकार वार्ता में प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि मुकदमों से डरने वाला नहीं। शनिवार को प्रतिनिधि मण्डल राकेश टिकैट से मिलेगा। उसके बाद आगे की रणनीति बनाकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य ने कहा कि सत्ता के इशारे पर किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसका हम विरोध करते है। किसान हमेशा सच की लड़ाईलड़ता रहेगा। नवनियुक्त प्रवक्ता अजय कटियार ने कहा कि मेरे ऊपर भू-माफिया का जो झूठा आरोप लगाया गया है वह गलत है। इसकी जांच होनी चाहिए। शीघ्र ही कानूनी नोटिस प्रधानपति के खिलाफ भेजूंगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, पुजारी कटियार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *