प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम: मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अर्न्तगत चयनित लाभार्थियों को प्रदान किए चेक
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को शहर के बेनीगंज स्थित राजकीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्धा (महाराष्ट्र) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।इसमें उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य द्वारा 25 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक प्रमाण पत्र एवं पांच लाभार्थियों को पी.एम.विश्वकर्मा योजना के अर्न्तगत चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उपमुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों एवं उपस्थित जनमानस को वर्तमान सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओ के महत्त्व को रेखांकित करते हुए सतत परिश्रम करने की प्रेरणा दी।पी.एम.विश्वकर्मा योजना के अर्न्तगत विगत एक वर्ष में आई.टी.आई से 1614 लोगो को कुल 09 सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।उपमुख्यमंत्री ने लाभार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से सरकार ने अपने देश के करोड़ों कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।इस योजना के लागू होने से देश के विभिन्न हिस्सों में परम्परागत शिल्प पुनर्जीवित हुआ है,कारीगरों की आय में वृद्धि हुई है,उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए नए अवसर ही नहीं मिले हैं बल्कि भारत की सांस्कृतिक व परम्परागत विरासत को भी संरक्षित करने का कार्य किया गया है।उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ मना रहे हैं।यह हमारे देश के लिए एक गौरव का क्षण है।इस योजना के माध्यम से सरकार ने अपने देश के कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त, मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये है।हमारी कोशिश है कि देश का हर कारीगर इस योजना का लाभ उठा सके।इस अवसर पर विधायक रामचन्द्र यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,संजीव सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व सम्भ्रांत नागरिक व लाभार्थी मौजूद रहे।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *