नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शपथ लेते मानव श्रृंखला मे उपस्थित नागलहूशा के शिक्षक एवम् छात्र

 समृद्धि न्यूज़अमृतपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य मे राजेपुर से लेकर अमृतपुर तक 10 किलोमीटर तक मानव श्रंखला बनाकर मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय मे जानकारी दी तथा मौजूद लोगों को यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ एसडीएम पदम सिंह ने दिलाई उन्होंने कहा दोपहिया वाहन पर चालक सहित बैठा व्यक्ति भी बाई आई एस मानक वाला हेलमेट अवश्य पहने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं लेन ड्राइवरी नियमो का पालन करें तेज रफ्तार मे वाहन न चलाएं गलत दिशा मे वाहन न चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें नशे की हालत मे वाहन न चलाएं आदि सुरक्षित यात्रा के नियमो की सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शपथ दिलाई गई मानव श्रंखला बनाने मे जी जी आई सी राजेपुर व महात्मा गांधी इंटर कालेज राजेपुर दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर भाउपुर चौरासी ताजपुर नगलाहूशा मड़ैया तोफिक के परिषदीय विद्यालयों बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाने मे अहम भूमिका निभाई शिक्षिका रिचा यादव अनिल सिंह रविदत्त शुक्ल स्वेता भृगुदत्त शुक्ल अनुसूईया दीक्षित ओमदत्त शुक्ला राकेश गुप्ता पवन मिश्र राहुल आदि शिक्षकों ने मानव श्रृंखला बनवाने मे प्रमुखता से मौजूद रहे एसडीएम पदम सिंह के साथ तहसीलदार संतोष कुशवाहा मौजूद रहे अमृतपुर थानाध्यक्ष संतप्रकाश पटेल राजेपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश पुलिस टीम के साथ कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *