जांच कमेटी शीघ्र रिपोर्ट करें प्रस्तुत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अभी कुछ दिन पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के निर्देशन में बनाई गई जांच कमेटी की बैठक बुलाई गई। जनपद से आई हुई तमाम ऐसी शिकायतों पर बिंदुवार चर्चा की गई। यह भी चर्चा हुई कि पार्टी फोरम में अपनी बात ना कहकर पार्टी पदाधिकारी द्वारा जानबूझकर पार्टी की अंदरूनी बात को अन्य फोरम पर रखकर पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया गया। पार्टी के पदाधिकारी द्वारा विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर पार्टी को कमजोर करने की साजिश की गई। ऐसे तमाम पदाधिकारियों की सूची बनाकर साक्ष्य सहित जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने समस्त कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया कि वह गुप्त रिपोर्ट अगले 3 दिवस में बनाकर उन्हें दें। यह रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को तत्काल प्रेषित की जाएगी। इसके बाद ऐसे पदाधिकारीयों पर गाज गिरना तय है। इस अवसर पर मुन्ना यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, चांद खां, इलियास मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, सौरभ कटियार, सुभाष चंद्र शाक्य आदि लोगों ने अपने सुझाव व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जल्द ही जनपद की समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी।