फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायतों में दो प्रधानों व 24 सदस्यों की मृत्यु के कारण उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। जारी कार्यक्रम के अनुसार २० फरवरी को नाम निर्देशन जमा होंगे। 21 फरवरी को समीक्षा होगी, वापसी २२ फरवरी को और इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। 2 मार्च को मतदान होगा। 4 मार्च को परिणाम घोषित होगा। विकास खण्ड कायमगंज की ग्राम पंचायत कादरदादपुर के प्रधान की मौत हो गई थी। जिस कारण से यह पद रिक्त है व अनारक्षित भी है। इसके साथ ही विकास खण्ड शमशाबाद की ग्राम पंचायत ऊगरपुर के प्रधान की भी मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा गूजरपुर, पत्योरा, चिलसंडा, खारबंदी कुइयाबूट, सिठौली, हमीरपुर खेड़ा, पसनिंगपुर, खुठिया, कनकापुर, खण्डौली, गाजीपुर, चिलसरी, घुमइया रसूलपुर, फरीदपुर सैधवाड़ा, मुरैठी गुट्टी दक्षिण, सोना जानकीपुर, बधौना, खिनमिनी, समैचीपुर चितार, हुसैनपुर तराई में सदस्यों की मौत हो गई थी। यहां पर उप चुनाव होगा।