बोले सभी लोग अपने आप को नबल किशोर समझकर जितायें चुनाव
भव्य स्वागत देख गदगद नजर आये, ग्रामीणों के बीच कीं कई घोषणाएं
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर का जोरदार स्वागत हुआ। प्रत्याशी के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नयागनीपुर में सदर अली मोहम्मद के आवास पर पहुंचे। जहां उनका मुस्लिम लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपना भव्य स्वागत देख सपा प्रत्याशी काफी खुश दिखे। उन्होंने जनता के बीच कहा कि वह जब जीतकर लोकसभा में जाएंगे तो उन्हें दिल्ली में घर मिलेगा वह पूरे लोकसभा क्षेत्रवासियों का होगा। किसी को दिल्ली में किराए का होटल नहीं लेना होगा। वह अपना घर समझ कर दिल्ली में रहेंगे। उन्होंने बताया की सांसद का वेतन जो भी आएगा वह पूरा वेतन बच्चों की शिक्षा तथा लोगों की चिकित्सा पर खर्च करेंगे। सभी लोग अपने आप को डॉक्टर नवल किशोर शाक्य समझें और चुनाव को जिताएं। उनकी जीत समाजवादी पार्टी की जीत होगी। जिससे अखिलेश यादव मजबूत होंगे और समाजवादी पार्टी ने उनका जो सम्मान रखा है उस सम्मान पर वह हमेशा खरे उतरेंगे। ऐसी कई घोषणाएं डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कीं। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, आफाक अली, मुस्लिम समाज के सदर अली मोहम्मद खान, फारूक अली, जैनुद्दीन मंसूरी, खुशनूद अहमद ट्रेलर, फहीम खान आदि सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोग, बुजुर्ग, नौजवान मौके पर मौजूद रहे।