फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल एसपी से मिला। गत दिनों हुई भोजपुर विधानसभा के ग्राम फतेहुल्लापुर में प्रशासनिक कार्यवाई में घरों पर बुलडोजर चलाकर हुई घटना के संबंध में डीएम व एसपी से सपा नेताओं ने वार्ता की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। दोनों अधिकारियों ने सपा जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि अब किसी भी प्रकार की कोई भी प्रशासनिक कार्र्यवाई नहीं की जाएगी। साथ ही कहा जिनके पास जगह नहीं है, उनके लिए घरों की व्यवस्था भी की जाएगी। इस पर सपा का प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट दिखाई दिया। बाहर आने पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग हर गरीब के साथ खड़ी है और उनकी आवाज को उठाने के लिए शासन प्रशासन स्तर तक काम करती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ धर्म की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का काम करती है। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव इलियास मंसूरी, अरशद जमाल सिद्दीकी एवं प्रदीप यादव मौजूद रहे। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने बताया कि दोनों अधिकारियों से वार्ता संतोषजनक रही।