मृतक किशोरियों के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मण्डल

परिजन बोले हम चाहते है सीबीआई जांच
घटना का खुलासा न हुआ तो राघवदत्त करेंगे आंदोलन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल कायमगंज के भगवतीपुर गांव पहुंचा। जहां मृतक किशोरियों के परिजनों से मिला। समाजवादी पार्टी ने घटना की जानकारी लेने के बाद सीबीआई जांच की मांग की। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम भगवतीपुर सपा का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, उर्मिला राजपूत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य, पूर्व कायमगंज विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर, नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, प्रदेश महासचिव अनुसूचित प्रकोष्ठ शशिमा दोहरे, कायमगंज विधान सभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी आदि लोग ने गांव भगवीतपुर पहुंचकर मृतक किशोरियों के परिजनों से मिले। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि वहां मौजूद पीडि़त परिवार से जब प्रतिनिधिमंडल ने बात की, तो पूरे परिवार ने एक साथ सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि हत्या है। परिवार ने कहा पोस्टमार्टम में भी गड़बड़ी की गई है। उधर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध होने के बावजूद प्रदेश सरकार इसे दबाने का प्रयास कर रही है। सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि यहां पर पुलिस प्रशासन सादी वर्दी में घूम कर पीडि़त परिवार को दबाने का प्रयास कर रहा है। वह लगातार कोशिश की जा रही है कि पीडि़त परिवार अपनी बात मीडिया और विपक्षी पार्टी के नेताओं तक ना कह सकें। वहीं महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि शासन प्रशासन ने पांच दिन के अंदर घटना का खुलासा नहीं किया तो सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पीडि़त परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सडक़ों पर उतरकर आवाज उठायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *