फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, महासचिव इलियास मंसूरी व विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रेश राजपूत ने जोन नम्बर ३ प्रभारी निजाम अंसारी एवं सेक्टर ११ नवम्बर के प्रभारी वसीम खां के साथ बूथों पर जा-जाकर कमेटियां चेक की। बूथ प्रभारी रिजवान अंसारी भगुआ नगला व बूथ नंबर ११० के प्रभारी रत्नेश कुमार मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्य में शिथिलता नहीं बरती जायेगी। शीघ्र पार्टी के पदाधिकारी व जिम्मेदार लोग अपना कार्य पूरा कर शीघ्र सूची पार्टी कार्यालय पर उपलब्ध कराये। इस मौके पर महेश यादव, विपनेश यादव, हृदेश यादव, अजय यादव, मनीष कुमार, अरवाज खान, जियाउल हसन, इजहारुल, समीर खां, आरिफ खां, सायद खां आदि लोग मौजूद रहे।
सपा की बैठक कल
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह की अध्यक्षता में १६ दिसम्बर शनिवार प्रात: ११ बजे पार्टी कार्यालय आवास पर सम्पन्न होगी। जिसमें फ्रंटल संगठनों के जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, समस्त नगर अध्यक्ष व चारों विधानसभा अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी बैठक में समय पर पहुंचे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने दी है।