सपा बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ0 भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर जिला समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों ने इसका जोरदार विरोध किया। इस अवसर पर डॉक्टर नवरंग सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित कठेरिया के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज के ग्राम सिरमौरा बांगर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी एवं नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव को पुलिस ने उनके ही नवाबगंज स्थित गेस्ट हाउस में नजर बंद कर लिया। इस मौके पर नवरंग सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष साजिद अली खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अमित कठेरिया, जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ आजाद, महासचिव अतुल कटारिया, बादल मंसूरी, सभासद फूल सिंह जाटव, अनूप जाटव, रामवीर जाटव, अखिलेश जाटव, वृंदावन, सतनाम आदि लोग मौजूद रहे।