राज्यपाल संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार ने विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में छात्र उत्पीडऩ फीस वृद्धि, हॉस्टल फीस वृद्धि, छात्रसंघ चुनाव एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त के संबंध में राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदेश में भाजपा सरकार जब से बनी है तब से लगातार विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को फीस वृद्धि, हॉस्टल फीस वृद्धि के नाम पर उत्पीड़ किया जा रहा है। पीडीए परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। भाजपा सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र संघ का चुनाव बंद हुआ है। तब से छात्र-छात्राओं के हक को खत्म किया जा रहा है। उनकी लड़ाई लडऩे वाला कोई नहीं है। दूसरी तरफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पेपर लीक, आरक्षण घोटाला, नीतियों में भ्रष्टाचार कर पीडीए परिवार से आने वाले अभ्यार्थियों को परेशान किया जा रहा है। 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर उच्च न्यायालय ने अभ्यार्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया। आरक्षण को सही तरीके से लागू कर नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। भाजपा का पीडीए विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है। इस दौरान शशांक सक्सेना, सौरव कटियार, देवेन्द्र सिंह यादव, राहुल यादव, रवि यादव, अनुराग यादव, मनीष यादव, अभिनव यादव, शिवम यादव, रामा पाण्डेय, विकास गंगवार, दीपक गंगवार, प्रांशू, राजा, आकाश यादव, कौशल शर्मा, आयूष यादव आदि लोग मौजूद रहे।