धूमधाम से मनाया गया सपा का स्थापना दिवस

अमिताभ श्रीवास्तव

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। समाजवादी पार्टी की स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद के सहादतगंज स्थित आवास पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी की स्थापना दिवस मनाई गई।इस अवसर पर सांसद श्री प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।यह पार्टी समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव ने चार अक्टूबर 1992 में बनाई थी। उस समय मै इस पार्टी का फाउंडर मेंबर था।आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी देश में तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है।सांसद श्री प्रसाद ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है।सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को जनता याद कर रही है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता आज भी याद कर रही है। आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य नारायण यादव खामा ने तथा संचालन मिल्कीपुर विधानसभा महासचिव यदुनाथ यादव ने किया।सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव,माखनलाल यादव,युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप सिंह,महिला सभा जिलाध्यक्ष सरोज यादव,कुंवर बहादुर सिंह, सिराज अहमद,जयप्रकाश यादव,नरेंद्र यादव,अजय वर्मा, राजू,सूरज निषाद,राम लहू यादव,गया प्रसाद यादव,दीदार अब्बास,चेयरमैन प्रतिनिधि राम सुमेर भारती,सुरेंद्र रावत,विकास वर्मा,राकेश चौरसिया,राजकुमारी कोरी,बंटी खान,अनस खान, मनोज यादव,हौसला निषाद व राम अचल यादव आलू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *