मंडल अध्यक्षी को लेकर भाजपा में खींचतान, कई दागियों ने किया आवेदन

सपा चेयरमैन के करीबी व नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन करने वाली छुटभैया नेता की पत्नी ने भी किया आवेदन
भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद लिया गया बटेश्वर प्रसाद कुशवाह का आवेदन
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा की मंडल अध्यक्ष पद के लिए 17 लोगों ने आवेदन किया है। जिसमें शमसाबाद के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष रामलखन राजपूत, सैदपुर रहमदादपुर के प्रधान श्रीकृष्ण शाक्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष कोम करन राजपूत के पुत्र दीपक राजपूत, वर्तमान मंडल अध्यक्ष के भाई सुधीर कुमार राजपूतृ, अजब सिंह राजपूत, अवधेश राजपूत, शमसाबाद के ग्राम अलेपुर से नगर पंचायत के सभासद खुशनवाज खां, भाजपा द्वारा पिछले नगर पंचायत कार्यकाल में नामित सभासद आनंद राजपूत, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद कुशवाहृ, सपा से नगर पंचायत चेयरमैन के करीबी व सपा के एजेंट के तौर पर कार्य करने वाले भाजपा के चुटभैया नेता की पत्नी सहित 17 लोगों द्वारा चुनाव अधिकारी प्रदीप सक्सेना को अपना नामांकन सौंपा गया है। हर कोई मंडल अध्यक्ष बनना चाह रहा है, लेकिन एक आवेदक आनंद राजपूत ने चुनाव प्रक्रिया को भेदभाव पूर्ण करार दिया। उन्होंने बताया कि जो रामलखन के करीबी लोग जिन्होंने आवेदन किया हैं उनके प्रस्तावक मौके पर नहीं मौजूद रहे, लेकिन उसके प्रस्तावक मौके पर बुलाए गए। वहीं बटेश्वर प्रसाद कुशवाह का आवेदन भाजपा के जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद लिया गया। वहीं लोकसभा चुनाव में कायमगंज विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैदपुर रहमादादपुर में भाजपा को मात्र दो वोट मिले थे। वहां से प्रधान श्रीकृष्ण शाक्य ने भी मंडल अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन किया है। जो अपनी ग्राम पंचायत से भाजपा को मात्र दो वोट ही दिलवा पाए। उन्होंने भी मंडल अध्यक्ष बनने का ख्वाब देख लिया हैं। वहीं नगर पंचायत चेयरमैन के पति सपा नेता नदीम के अति करीबी या यूं कहें कि सपा के एजेंट भाजपा के छुट भैया नेता की पत्नी ने भी मंडल अध्यक्ष के लिए आवेदन किया है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर अपना आवेदन कर दिया था। तब जिले के उच्च नेतृत्व के दबाव में नामांकन वापस ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *