प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मांतहतों के कसे गए पेंच

पंचायत का प्रधान व सचिव है मालिक: विधायक
कोई भी लाभार्थी आवास से न रहे वंचित: शीलचंद राजपूत
इस योजना का किनको मिलेगा लाभ बीडीओ ने दी जानकारी
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री आवास योजना को धार देने के लिए विकास खण्ड कार्यालय परिसर में ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों तथा सचिवों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत ने दीप प्रज्वलन कर किया। ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विधायक व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को बुके देकर स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद राजपूत ने कहा कि जो ग्राम प्रधान तथा सचिव सही ढंग से काम व जनता का ख्याल नहीं रखते हैं उन्हें कोई भी कार्य करने की आवश्यकता नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि प्रधान व सचिव आरोप और प्रत्यारोप को लेकर आवास योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थी वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी ग्रामीण है कि जिन्हे सरकारी योजनाओं को किस प्रकार प्रापत करना है यह तक नहीं पता है वह लोग वंचित रह जाते है। बीडीओ अमरेश चौहान ने बताया कि कौन-कौन इस आवास योजना के पात्र हैं तथा अपात्र हैं इसकी जानकारी दी है। एक कच्चा कमरा जिसकी छत तथा दीवारें कच्ची हो, परिवार में 16 से 59 वर्ष के मध्य आयु वर्ग को लेकर कोई भी वयस्क सदस्य ना हो, महिला के अलावा कोई भी सदस्य घर परिवार की देखभाल करने वाला ना हो, वह परिवार जिसमें दिव्यांग सदस्य हों तथा परिवार की देखभाल करने वाला कोई भी व्यक्ति वयस्क ना हो, अनु0 जाति तथा जनजाति परिवार का हो, ऐसे परिवार जिसमें 25 वर्ष से अधिक कोई भी वयस्क शिक्षित ना हो, भूमिहीन परिवार जिनकी आय का स्रोत सिर्फ मजदूरी हो। उन्होंने बताया कि अपात्रों की संख्या जैसे- जिनके पास में थ्री व्हीलर तथा फोर व्हीलर हो, जिसके पास में यंत्र चलित कृषि यंत्र हो, जिसके पास में 50 हजार रुपये तक का क्रेडिट कार्ड की लिमिट हो तथा उससे अधिक उसकी आए हो, ऐसे परिवार जिनके पास में कोई भी सरकारी सदस्य कर्मचारी ना हो, ऐसे परिवार जिसका अकर्षित उद्योग भारत सरकार में पंजीकृत हो, ऐसे परिवार जिन परिवार का कोई भी सदस्य 15 हजार रुपए प्रति माह की आए करता हो, ऐसे परिवार जो आयकर का भुगतान करते हो, ऐसे परिवार जो व्यावसायिक कर का भुगतान करते हो, ऐसे परिवार जिन परिवारों के पास में ढाई एकड़ से ज्यादा भूमि हो, ऐसे परिवार जिनके पास में 5 एकड़ से ज्यादा भूमि हो या वह उसके स्वामी हो उन लोगों के लिए यह आवास योजना नहीं है।
विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आजकल प्रधान तथा सचिवों में पात्र को अपात्र व अपात्र को पात्र बनाने की होड़ लगी है। सुनने में आता है कि प्रधान कहता है यह मेरे काम का नहीं और वही सचिव का हाल है। दोनों लोगों को यह मतभेद दूर कर सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य करें। बीडीओ ने भी इस योजना के बारे में बारीकि से सभी को समझाया। किसी भी प्रकार के योग्य लाभार्थी वंचित न रह पाए। ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन व पंजीकरण कराने के लिए ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व सचिव को कार्य में लगने के लिए कहा गया। विधायक ने यह भी कहा कि जो पात्र है उन्हे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय योजना का लाभ मिलना चाहिए, यदि वह इससे वंचित रह जाता है तो संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ मैं कार्यवाही करवाऊंगा। इस मौके खण्ड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान, विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद राजपूत सहित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *