मात्र आठ माह नौ दिन में ही 2023 की चयन प्रक्रिया की गई पूरी-जायसवाल।

वाराणसी में स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 19 नवचयनित उप निबंधकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र।
-नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के खिल उठे चेहरे।
अमिताभ श्रीवास्तव।

समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में चयनित 19 उप निबंधक पद के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इनमें क्रमशः अनिल कुमार यादव,सुश्री महिमा मिश्रा,राहुल वर्मा,सुश्री प्रज्ञा यादव,शिवम द्विवेदी,वरुण सिंह,सुशील कुमार पांडेय,सुश्री कादंबरी त्रिपाठी, सुश्री दीप्ति सिंह,मुकेश कुमार, विवेक कुमार, सुश्री अवंतिका देवी,भीमव्रत प्रताप सिंह,सुश्री प्रिया,रोहित कुमार,मनीष परिहार,मुकेश चंद्रा,मुकेश त्रिपाठी तथा प्रह्लाद कुमार सरोज थे।मंत्री श्री जायसवाल ने नव नियुक्त उपनिबंधकों से कहा कि वे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें। इस अवसर पर श्री जायसवाल ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित संपन्न कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले चार-पांच वर्षों का समय लग जाता था,किन्तु अब समयानुसार प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिसका प्रमाण आज वितरित हुआ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम है।उन्होंने बताया कि एक वर्ष से कम अवधि आठ माह नौ दिन में ही 2023 का चयन प्रक्रिया पूरी कर आज नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही नवचयनित अभ्यर्थियों को भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की।आपका व्यवहार आम जनमानस का साथ मृदुल होना चाहिए।मंत्री श्री जायसवाल ने स्टॉक होल्डिंग की तरफ से लखनऊ में स्थापित हेल्प डेस्क का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख सचिव लीना जौहरी, महानिरीक्षक निबंधन डॉ रुपेश कुमार,अपर महानिरीक्षक निबंधन रवीश गुप्ता लखनऊ से ऑनलाइन,अपर महानिरीक्षक निबंधन पूर्व क्षेत्र शिव कुमार मिश्र,उप महानिरीक्षक निबंधन वाराणसी मंडल हृकेश पांडेय व उप महानिरीक्षक निबंधन, वाराणसी डी.के.सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *