*न0पा0 कायमगंज पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित
*नगर पंचायत कम्पिल, खिमसेपुर, नवाबगंज अनारक्षित, *मोहम्मदाबाद पिछड़ा वर्ग, संकिसा पिछड़ा वर्ग महिला व *शमशाबाद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित, *कमालगंज अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद शासन द्वारा जारी चुनाव अधिसूचना में फर्रुखाबाद सदर नगर पालिका अध्यक्ष पद को महिला एवं कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किया गया है। वहीं नगर पंचायतों का आरक्षण भी घोषित कर दिया गया है। चुनाव अधिसूचना जारी होते ही चुनावी हलचल तेज हो गई। खास तौर से नगर पालिका सदर में आरक्षण को लेकर काफी उठापटक चल रही थी। निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के समर्थकों में खाशी मायूसी बनी हुई थी, लेकिन सदर सीट के सामान्य महिला के लिए आरक्षित होते ही निवर्तमान पालिकाध्यक्ष के चुनाव लडऩे का रास्ता साफ हो गया और उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। उधर कायमगंज में पालिकाध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। अब वह पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित घोषित की गई है तो वहां भी अच्छी खासी हलचल देखने को मिल रही है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि कायमगंज की सीट सामान्य व सामान्य महिला होती तो पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल वहां से चुनाव लड़ सकती थी। नगर पंचायतों की बात करें तो नगर पंचायत कमालगंज को अनुसूचित जाति महिला, नगर पंचायत खिमसेपुर, नगर पंचायम कम्पिल, नगर पंचायत नवाबगंज को अनारक्षित, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद को पिछड़ा वर्ग व नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर को पिछड़ा वर्ग महिला के साथ ही नगर पंचायत शमशाबाद को सामान्य महिला सीट आरक्षित घोषित की गई है। चुनावी योद्धा अपने-अपने समर्थकों के साथ राजनैतिक औजार पैने करने लगे है। सर्वाधिक चर्चा सदर सीट की हो रही है। निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष फर्रुखाबाद के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने समृद्धि न्यूज को बताया कि वे अपने समर्थकों के साथ बैठकर विचार विमर्श करेंगे। जनता के आशीर्वाद से आगे बढ़ेंगे।