कई योजनाओं का लाभ आज जनता को सीधा मिल रहा

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को जनपद की ग्राम सभा अमृतपुर कस्बा में स्थापित संविलियन विद्यालय के प्रांगण में पहुंची। जहां पर कार्यक्रम का आयोजन अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे। जिन्होंने बारी-बारी से जनता को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। विधायक सुशील शाक्य ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में जनता के हित के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। जैसे कि किसान सम्मन निधि, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, मुफ्त राशन वितरण सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ सीधा जनता को मिल रहा है।

वहीं भास्कर दत्त द्विवेदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गुंडाराज बिल्कुल खत्म हो गया है। गुंडे या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोडक़र बाहर चले गए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में लोगों को जागरुक करते हुए कहा आज देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वाधिक पात्रों तक इसका सीधा लाभ पहुंच रहा है। हर घर में शौचालय, हर घर में जल की व्यवस्था प्रधानमंत्री द्वारा की गई है एवं अन्य कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ सीधा जनता को दिया जाएगा। अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों ने जनता की बात को गंभीरता से नहीं सुना तो उसके खिलाफ तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के बीच में ही ग्रामीणों ने भास्कर दत्त द्विवेदी से पानी की टंकी के द्वारा गांव में सप्लाई न देने की शिकायत की गई। जिस पर उन्होंने जल विभाग के जेई अखिलेश कुमार से सख्त लहजे में 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया एवं नौनिहाल बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। अत्रेय इंडियन गैस एजेंसी की संचालिका सुनीता रानी व विधायक ने उज्ज्वला योजना के पात्रों को गैस चूल्हा व पासबुक वितरित की। किसान सम्मन निधि पाने वाले किसानों को विधायक के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, मंडल महामंत्री नीरज अवस्थी, मंडल उपाध्यक्ष आलोक बाजपेई, प्रिंस चौहान, बीडीओ राजेपुर कौशल किशोर गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, एडीओ कृषि विभाग डॉ0 गौरव वर्मा, पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, प्रधानाध्यापक शिवदत्त शुक्ला आदि अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *