सर्वेश बोले: शमशाबाद क्षेत्र के मामले में विधानसभा में उठाया जायेगा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज विधानसभा में ढाई घाट शमशाबाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांसखेड़ा, शरीफ छिछनी, गुटेटि दक्षिण एवं भगवानपुर तथा उनके तमाम मजरों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कुछ गांव ज्यादा बाढ़ की चपेट में है । प्रशासन द्वारा अभी तक कोई राहत कार्य नहीं किया गया है।
एक तो गांववासी बाढ़ से पीडि़त हैं। दूसरी भाजपा सरकार द्वारा उपरोक्त गांव जनपद से काटकर जनपद शाहजहांपुर में शामिल करने की कार्यवाही कर रही है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और अपना विरोध दर्ज करा चुके है। ग्राम प्रधान चौंरा रामपाल यादव एवं ग्राम प्रधान बांसखेड़ा कमथरी के प्रधान जुबैर खान ने सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मामला विधानसभा सत्र में उठाया जायेगा। इस ज्ञापन को नेता विरोधी दल के पास मामले को विधानसभा में उठाने के लिए भेज दिया जायेगा। वह कोला पुल पर कई दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष इजहार खान, अरविंद यादव, चौरा के प्रधान रामपाल यादव, बंटी यादव, अशोक अंबेडकर, अनिल यादव, राजपाल यादव, सोनू यादव, कुद्दुस खान, लालमन यादव, धनीराम राजपूत, संजय यादव आदि मौजूद रहे।